पलवल, 25 मई: पलवल जिले के घाघोट गाँव में दो पक्षों में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुयी जिसमें एक व्यक्ति की मौत तथा दोनों पक्षों से करीब 40 लोग घायल हो गए. यह घटना बुधवार की है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार गांव घाघोट के कुछ युवक गांव की लड़कियों का वीडियो बनाकर वाट्सएप, फेसबुक और यू-टयूब आदि सोशल प्लेटफ़ॉर्म पर लोड़ करते थे. इस बात को लेकर बुधवार की शाम एक व्यक्ति ने तीन लड़कियों का वीडियो बनाकर वाट्सएप और फेसबुक पर लोड़ किए जाने को लेकर कहासुनी हुई। जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई।
इस मामले में समून ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि देर रात उनके घर पर शौकीन, जमील, साजिद, आसिफ, शोएब, अमरू, सलमुददीन, अंजुम, सलीम, हसीना, जमील और अनीस लाठी डंडों से लेकर हमला कर दिया। हमले के दौरान पथराव भी किया किया. इस दौरान चोट लगने से शिकायतकर्ता पक्ष की तरफ से रमजान की मौत हो गई। जबकि दोनों पक्षों से 40 लोग घायल बताये जा रहे है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने तीन महिलाओं सहित 12 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Post A Comment:
0 comments: