फरीदाबाद, 25 मई: पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिशा निर्देश पर स्पेशल सेल सेक्टर-85 निरीक्षक राजेंद्र सिंह व उनकी टीम ने फरीदाबाद शहर में स्नैचिंग की कई वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर स्नैचर को गिरफ्तार करके कई वारदातें सुलझाई गयी.
पकड़े गए आरोपी का विवरण
1. जयवीर उर्फ कालू पुत्र चेतराम निवासी गांव टिकरी थाना चांदहट जिला पलवल तथा आरोपी से
प्रभारी स्पेशल सेल सेक्टर 85 निरीक्षक राजेंद्र ने बताया कि गश्त के दौरान मिली सूचना के आधार पर आरोपी को चिमनी बाई धर्मशाला चौक से गिरफ्तार किया गया उसके कब्जे से देसी कट्टा भी बरामद किया गया.
आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा नंबर 262 दिनांक 24 मई 2018 धारा 25/54/59 आर्म एक्ट के तहत थाना SGM नगर में मुकदमा दर्ज करके आरोपी को मुकदमा नंबर 445 दिनांक 14 मई 18 धारा 379 ए थाना सरायख्वाजा में कोर्ट से 7 दिन का रिमांड लेकर पूछताछ की गई तो आरोपी ने सभी वारदातों को स्वीकार कर लिया.
उन्होंने बताया की आरोपी बहुत ही शातिर किस्म का स्नैचर है जो फरीदाबाद में पिछले कई दिनों से लगातार स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहा था जिसके चलते क्राइम ब्रांच फरीदाबाद ने आरोपी के फुटेज भी जारी किए हुए थे
निरीक्षक राजेंद्र ने बताया इसका एक साथी और है जो वारदात में इसका साथ देता था जिसका नाम नीरज पुत्र सुरेश ठाकुर निवासी गांव राल जिला मथुरा उत्तर प्रदेश है जो अभी फरार है जिस को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा दोनों आरोपी मिलकर Apache मोटरसाइकिल पर सवार होकर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते थे.
Post A Comment:
0 comments: