Followers

कंपनी कर्मचारी ही निकला मोटर साइकिल चोर, क्राइम ब्रांच DLF ने धर दबोचा, 2 मोटरसाइकिल बरामद

crime-branch-dlf-arrested-1-bike-chor-and-recovered-2-motorcycle-news

फरीदाबाद,25 मई: पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लों के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राईम ब्रांच डी.एल.एफ निरीक्षक नवीन कुमार व उनकी टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए कपंनी से बाईक चोरी करने वाले 1 कर्मचारी आरोपी को दबौचने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी का विवरण

1. संदीप कुमार पुत्र सुरेश पाल निवासी गांव भौपुतपुर जिला अलीगढ यू पी, हाल निवासी किरायेदार मकान नं0 369 गली नं0 06 न्यू बसेल्वा काॅलोनी थाना ओल्ड फरीदाबाद।

सुलझाई गई वारदात 

1. FIR 125 dt 23 .4.17 u/s 379 ipc ps old Faridabad.

क्राईम ब्रांच डी.एल.एफ निरीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि आरोपी को विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर गिरफतार किया गया है। आरोपी से बाईक चोरी की दो वारदात सुलझाई गई है।

पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह टाल ब्रूश कंपनी सै0-31 में काम करता था। आरोपी ने अपनी कंपनी से बाईक चोरी कर उसके नंबर बदर कर उसी कंपनी में नौकरी करता रहा।

वही से हौसला पाकर आरोपी ने कुछ दिन बाद सै0 19 से भी एक बाईक चोरी कर ली थी जिसपर उपरोक्त मुकदमा दर्ज किया गया था। कंपनी से बाईक चोरी करने पर कंपनी ने आरोपी की सैलेरी काट ली थी। पर मुकदमा दर्ज नही करवाया था।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया आरोपी से चोरी की 2 मोटरसाइकिल बरामद की गई है. आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया जहाँ से उसे नीमका जेल भेज दिया गया. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: