Followers

AMU में जिन्ना की तस्वीर से कांग्रेसी विधायक करण दलाल को भी हुआ प्यार, हटाने का किया विरोध

palwal-congress-mla-karan-dalal-support-jinnah-photo-in-amu

पलवल, 2 मई: मोहम्मद अली जिन्ना की फोटो को हटाने को लेकर जारी विवाद में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पलवल विधायक करण सिंह दलाल ने जिन्ना के प्रति प्यार जताया है. उन्होंने भारत के तीन टुकड़े करके पाकिस्तान, बांग्लादेश और हिंदुस्तान बनाने वाले मुहम्मद अली जिन्ना को महापुरुष बताया है.

करण दलाल ने कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना ने संयुक्त हिंदुस्तान (जब पाकिस्तान नहीं बना था) की आजादी को लेकर देश के अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के साथ अंग्रेजों से आजादी दिलवाने में काफी अहम रोल निभाया था।

विधायक करण दलाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी द्वारा  AMU से जिन्ना की तस्वीर हटाने के लिए भाजपा द्वारा राजनितिक छेड़छाड़ की जा रही है. 

जानकारी के मुताबिक बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखकर मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर उतारे जाने का आग्रह किया था। यह तस्वीर छात्रसंघ भवन के सामने लगी है। सांसद ने कहा था कि जिन्ना की तस्वीर देश में कहीं भी नहीं लगनी चाहिए।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Palwal

Politics

Post A Comment:

0 comments: