फरीदाबाद, 2 मई: फरीदाबाद जिले के बारहवीं कक्षा में उत्तीर्ण छात्रों के दाखिले में परेशानी को देखते हुए फरीदाबाद के ABVP छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने फरीदाबाद और NCR क्षेत्र के छात्रों के लिए एक अनूठी शुरुआत की हैं। ABVP ने online support system के माध्यम से विद्यार्थियों की सहायता के लिए एक online survey programme शुरू किया हैं।
NIT फरीदाबाद उपाध्यक्ष मोहम्मद इश्तियाक और YMCA विश्वविद्यालय के मिडिया संयोजक विकास सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सर्वे का उद्देश्य छात्रों की सहायता करना है।
उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी विद्यार्थियों को कॉलेज एवं विश्विद्यालयों की पूर्ण जानकारी प्राप्त न होने की वजह से अपने पसंदीदा कॉलेज एवं विश्विद्यालयों में दाखिला लेने में समस्या ना आए इसलिए ABVP ने एक नया प्रयोग किया है।
इस बार ABVP विद्यार्थियों को इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए एक ऑनलाइन फॉर्म प्रक्रिया शुरू कर रहा है जिसमे छात्र अपने पसंद के कॉलेज/ विश्विद्यालय एवं अपनी पसंद के पाठ्यक्रम की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर पाएंगे.
फॉर्म का लिंक https://bit.ly/2JEVfHq
फॉर्म का लिंक https://bit.ly/2JEVfHq
फॉर्म के बारे में जानकारी
ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके छात्र-छात्राएं फॉर्म को फिल कर दें और ऑनलाइन ही सबमिट कर दें. ये online survey फॉर्म एक गूगल docs. फॉर्म होगा एवं विद्यार्थी इसमें अपने शैक्षणिक महत्वाकांक्षा की जानकरी भर कर online ही जमा कर सकेंगे.
छात्रों द्वारा भरा हुआ फॉर्म परिषद् के वरिष्ठ शिक्षाविद विद्यार्थियों के पास भेजा जाएगा, जसके बाद विद्यार्थियों को फरीदाबाद, पलवल, होडल, मेवात और आसपास के जिलों के कॉलेज और यूनिवर्सिटी की पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। अगर किसी विद्यार्थी को दाखिले प्रक्रिया के दौरान किसी अन्य प्रकार की समस्या आती है तो परिषद् के सदस्य उनकी पूरी मदद करेगा.
Post A Comment:
0 comments: