फरीदाबाद: फरीदाबाद में प्रदूषण की समस्या आज से नहीं है, यह समस्या कई वर्षों से चली आ रही है लेकिन दो तीन वर्षों में इस समस्या ने विकराल रूप ले लिया है और आज इसी का परिणाम है कि फरीदाबाद दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन चुका है.
फरीदाबाद को सबसे प्रदूषित शहर बनाने का सबसे बड़ा कारण है अरावली के ग्रीन बेल्ट पर कब्जाखोरी, नेताओं की दलाली, लूट खसोट, फार्म हाउसों का अवैध निर्माण और रोजाना बढ़ रहा अतिक्रमण, अरावली पर बढ़ती व्यावसायिक गतिविधियाँ आदि.
बता दें कि, पेड़-पौधे ही प्रदूषण से हमारी सबसे अधिक रक्षा करते हैं, अरावली के पहाड़, वहां मौजूद जंगल, पेड़ पौधों ने हमें कई वर्षों तक बचाया लेकिन फरीदाबाद में बढ़ती व्यावसायिक गतिविधियों की वजह से नेताओं और बड़े बड़े उद्योगपतियों के मन में लालच पैदा हो गया और अरावली को बेचना-खरीदना शुरू कर दिया, पिछले 10 वर्षों में आधा अरावली पर कब्जा कर लिया गया है, जहाँ पर पेड़ पौधे हुआ करते थे वहां पर बड़े बड़े बंगले, स्कूल, कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, बड़ी बड़ी इमारतें, होटल, फार्म हाउस बना लिए गए.
इस सबका दुष्परिणाम अब सामने आया है. WHO की रिपोर्ट में हमारे शहर फरीदबाद को दुनिया के दूसरे सबसे प्रदूषित शहर का खिताब मिला है. फरीदाबाद का औसत PM 2.5 172 है, फरीदाबाद से आगे सिर्फ कानपुर शहर है जिसका PM.2.5 173 है.
फरीदाबाद को सबसे प्रदूषित शहर बनाने का सबसे बड़ा कारण है अरावली के ग्रीन बेल्ट पर कब्जाखोरी, नेताओं की दलाली, लूट खसोट, फार्म हाउसों का अवैध निर्माण और रोजाना बढ़ रहा अतिक्रमण, अरावली पर बढ़ती व्यावसायिक गतिविधियाँ आदि.
बता दें कि, पेड़-पौधे ही प्रदूषण से हमारी सबसे अधिक रक्षा करते हैं, अरावली के पहाड़, वहां मौजूद जंगल, पेड़ पौधों ने हमें कई वर्षों तक बचाया लेकिन फरीदाबाद में बढ़ती व्यावसायिक गतिविधियों की वजह से नेताओं और बड़े बड़े उद्योगपतियों के मन में लालच पैदा हो गया और अरावली को बेचना-खरीदना शुरू कर दिया, पिछले 10 वर्षों में आधा अरावली पर कब्जा कर लिया गया है, जहाँ पर पेड़ पौधे हुआ करते थे वहां पर बड़े बड़े बंगले, स्कूल, कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, बड़ी बड़ी इमारतें, होटल, फार्म हाउस बना लिए गए.
इस सबका दुष्परिणाम अब सामने आया है. WHO की रिपोर्ट में हमारे शहर फरीदबाद को दुनिया के दूसरे सबसे प्रदूषित शहर का खिताब मिला है. फरीदाबाद का औसत PM 2.5 172 है, फरीदाबाद से आगे सिर्फ कानपुर शहर है जिसका PM.2.5 173 है.
फरीदाबाद को यह खिताब दिलाने के लिए शहर के लोगों ने नताओं और फरीदाबाद नगर निगम को धन्यवाद देना शुरू कर दिया है. लोग कह रहे हैं कि बनाने चले थे स्मार्ट सिटी लेकिन बना दिया दूसरी सबसे प्रदूषित सिटी, धन्यवाद खट्टर सरकार, धन्यवाद बीजेपी नेताओं और धन्यवाद फरीदाबाद नगर निगम.
Post A Comment:
0 comments: