Followers

पलवल मार्किट कमेटी के चेयरमैन को गोलियों से भूनने वाले को हरियाणा पुलिस ने पंजाब से दबोचा

palwal-chairman-murder-haryana-police-arrested-2-criminals-from-punjab-news

पलवल, 26 मई: पलवल मार्किट कमेटी के चेयरमैन संतराज एवं उसके भाई बीरपाल का मर्डर करने वाले दो आरोपियों को हरियाणा पुलिस ने पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है. 

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के ऊपर 50-50 हजार ईनाम रखा गया था. ये आरोपी लगभग 20 लूट, डकैती और हत्या इत्यादि के मामलों में सलिंप्त पाए गये हैं।

यह जानकारी हरियाणा पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि बिलोचपुर पलवल के रहने वाले सत्ते उर्फ सतपाल और पीरागडी के सुलेदीन को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों ने अपने एक साथी के धन सिंह के ईटियोस कार में आकर पलवल मार्किट कमेंटी के चेयरमैन सन्तराज व उसके छोटे भाई बीरपाल पर 5 दिसम्बर 2017 को गांव बिलोचपुर दुकान पर बैठे थे उन पर अन्धा धुन्ध फायरिगं की थी जिसमें मौके पर ही उन दोनो भाइयों की मौत हो गई थी। इन अपराधियों के खिलाफ 5 दिसम्बर को पलवल के हसनपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था और इनके 9 साथियों को पहले ही हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Palwal

Post A Comment:

0 comments: