Followers

फरीदाबाद में स्कूटी सवार एक खजांची का चार बदमाशों ने धारदार हथियार दिखा कर लूट लिए 2.50 लाख


फरीदाबाद, 26 मई: कर्मचारियों का बेतन देने के लिए स्कूटी से ढाई लाख रूपये लेकर जा रहे एक खजांची को एनआईटी-4 में कल मोटरसाइकिल सवार चार बदमाशों ने मारपीट कर उससे सारे पैसे लूट के फरार हो गए,

जानकारी के अनुसार पीड़ित एनआईटी तीन फ्रंटियर कॉलोनी निवासी गौरव अरोड़ा अजरौंदा चौक स्थित एक मैनपॉवर एजेंसी में खंजाची है। 

गौरव शुक्रवार को कर्मचारियों को वेतन देने के लिए सेक्टर-21सी स्थित एचडीएफसी बैंक से ढाई लाख रुपये निकालकर डिग्गी में रख लिए. जब वह बैंक से वापसी एजेंसी के लिए आ रहा था तो तो रास्ते में चार नंबर में एयरफोर्स मोड़ से थोड़ा पहले एक दो युवकों ने उसकी स्कूटी के आगे मोटरसाइकिल लगाकर उसे रोक लिया। अभी वे दोनों युवक उससे बात कर ही रहे थे कि इसी बीच पीछे से एक और मोटरसाइकिल पर दो और युवक वहां आकर रुक गए। चारों ने अपने मुंह ढके हुए थे। 

गौरव ने पुलिस को बताया कि उन्होंने आते ही उसे धारदार हथियार दिखाया और रुपये देने को कहा. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की तथा सारे रूपये लेकर भाग गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल इस मामले की जाँच कर रही है. अभी किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है. (Source Hindustan )


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: