Followers

NIT-86 विधायक नागेंदर भडाना ने 28 लाख कि लागत से बनने वाली RMC रोड के निर्माण का किया शुभारम्भ

faridabad-nit-mla-nagender-bhadana-development-rmc-road-28-lakh-news

फरीदाबाद, 26 मई: विधानसभा NIT-86 के विधायक नागेंदर भडाना ने आज वार्ड-6 सोनिया चौक व वेदराम वाटिका से सोहना रोड तक 28 लाख कि लागत से आर.एम.सी. रोड के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया 

भडाना ने बताया कि इस से पहले इस रोड पर बड़ी सिवर और पानी कि लाइन डाली जा चुकी है अब आर॰एम॰सी॰ रोड के कार्य भी चालु हो जायेगा

विधायक भडाना ने कहा मेरे से पहले जो मंत्री थे उन्होंने कभी भी इस तरफ़ ध्यान नही दिया लोग मूलभूत सुविधा के लिये तरस गये थे साथ ही साथ रोड के दोनो तरफ़ की गलियों में सिवर, पानी लाइन,और इंटर्लाकिंग टाइल का काम चल रहा है

भडाना ने कहा यह सभी कार्य माननीय मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद रूपी फ़ंड से व माननीय केंद्रीय मंत्री श्री कृष्णपाल जी व केबिनेट मंत्री विपुल गोयल जी के सहयोग से ओर आप सभी के सहयोग से हो रहे है 
हरियाणा के इतिहास में पहली बार एक आशावादी मुख्यमंत्री आया है जो 90 विधानसभाओ में एक समान विकास कार्य करा रहे है.

इस मोके पर वार्ड-6 पार्षद सुरेन्द्र अग्रवाल, बाबूलाल परधान, राकेश सदवाल, राधेश्याम पाण्डेय, कुँवर रणजीत सिंह, अजय अट्टरी, भोपाल खटना, लच्छु भैया, पवन कुमार, आर॰डी॰ रॉठौर, विरंडेर रॉठौर, विजय गोला,नवीन खान, हनुमान जाँगरॉ सुरेंदर दरमोरा, सुरेश शर्मा, व अन्य गणमान्य लोग मोजूद थे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: