Followers

मानव रचना स्कूल के 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने सीबीएसई में लहराया परचम, आया जबरदस्त रिजल्ट

manav-rachna-international-school-top-results-for-cbse-board-2018

फरीदाबाद, 26 मई: शहर के सकता-14 स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आज आये सीबीएसई के 12 वीं क्लास के रिजल्ट्स में स्कूल का परचम लहरा दिया है. 

बचों का शानदार रिजल्ट देखकर सेक्टर 14 स्कूल के प्रिंसिपल ममता वाधवा और चार्मवुड स्कूल की प्रिंसिपल अर्पिता चक्रवर्ती ने छात्रों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

बता दें कि साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम में छात्राओं ने बाजी मारी है। साइंस स्ट्रीम की याशिका चुघ ने 95 %, कॉमर्स स्ट्रीम से रुनझुन गोयल और समीक्षा सेठी ने 98% और आर्ट्स स्ट्रीम की श्रुति गुप्ता ने 96% हासिल कर टॉप किया है। कुल 27 छात्रों ने 90%, जबकि 125 छात्रों ने 90+ अंक हासिल किए।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Education

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: