Followers

सरकार के 4 साल पूरे होने की खुशी में मंत्री गोयल ने फरीदाबाद को 5 करोड के विकास की दी सौगात

minister-Goyal-has-given-Faridabad-5-crore-development-joy-4-year-of-gov-news

फरीदाबाद, 26 मई: ओल्ड फरीदाबाद के विधायक और उद्योग मंत्री विपुल ने भाजपा सरकार के 4 साल पूरे होने की खुशी में फरीदाबाद के सेक्टर 16 क्षेत्रवासियों को 5 करोड रुपए की सौगातें दी है जिसमें सड़क निर्माण, पार्कों में ओपन जिम, जेड पार्क का नवीनीकरण, और एलईडी लाइट भी शामिल हैं। 

इस अवसर पर मंत्री ने सरकार के सामने चुनोती बने हुए बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामो पर कहा है कि सरकार भी इस मुद्दे पर गंभीर है जल्द हल निकाला जाएगा।         
                                   
मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद सेक्टर 16 पुराने SP रोड का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया इस दौरान मंत्री ने पौधा रोपण भी किया.  इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के साथ साथ भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता और सैकड़ों क्षेत्रवासी भी मौजूद रहे.

विकास कार्य का शुभारंभ करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल बताया कि भाजपा के शासनकाल को 4 साल पूरे हो गए हैं इसकी खुशी में उन्होंने सेक्टर-16 क्षेत्र वासियों को 5 करोड रुपए के विकास कार्यों की सौगातें दी है जिसमें पुराने SP ऑफ़िस रोड को RMC बनाया जायेगा। जलापूर्ति के लिए तीन बड़े ट्यूबेल लगाये जायेंगे। Z PARK के नवीनीकरण का कार्य करवाया जायेगा। सारे blocks में LED lights लगवाई जाएँगी। जलभराव वाले स्थानों पर ६ Rain Water Harvesting Plants का निर्माण करवाया जायेगा, ओपन जिम लगवाई जायेगी, 6 ब्लाक पार्कों का नवीनीकरण किया जायेगा
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: