फरीदाबाद, 26 मई: फरीदाबाद से एक लड़का गायब हो गया है जिसका मुकदमा नंबर- 216 दिनांक 23-5-2016 U/C 346 IPC थाना एन.आई.टी. फरीदाबाद में दर्ज है. गुमशुदा का नाम अरुण पुत्र स्वर्गीय विनोद गाँव फतेहपुर चंदीला.
जानकारी के अनुसार बालक अरुण पुत्र विनोद दिनांक 16-5-2018 से` गाँव फतेहपुर चंदीला फरीदाबाद से गुम हुआ है. जो दिमागी तौर पर कमजोर हैं. जिस सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज किया गया है.
फरीदाबाद पुलिस ने अपील की है कि गायब हुए बालक के बारें में सूचना मिलने पर निम्नलिखित नंबरों पर सूचित करें
गायब हुए लडके की उम्र 13 साल, कद 4 फुट 5 इंच चेहरा गोल, रंग सांवला, पहनावा, नीले रंग की जीन्स व् पीले रंग की टीशर्ट, पैरों में हवाई चप्पल पहने हुए हैं. गायब हुआ बालक मानसिक रूप से ठीक नहीं है.
जिस किसी को भी इस बालक के बारे में सूचना मिले वह इन नंबरों पर सूचित करें.
प्रबंधक अफसर थाना एन.आई.टी.- 9582200125
कंट्रोल रूम फरीदाबाद- 0129227200
Post A Comment:
0 comments: