Followers

नशीला पदार्थ खिलाकर बदमाशों ने दोनों बच्चों का किया था किडनैप, चलती गाड़ी से कूदकर बचाई जान

palla-police-chowki-news-2-children-save-live-from-kidnappers

फरीदाबाद, 3 मई: फरीदाबाद सूर्या विहार के रहने वाले दो नाबालिग बच्चों को अज्ञात किडनैपरों ने प्रसाद के रूप में नशीला पदार्थ खिलाकर अगवा किया. अगवा करने के बाद बदमश लोग बच्चों को दिल्ली की तरफ ले जा रहे थे लेकिन होश में आने के बाद बच्चों ने दिमाग लगाया और चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली.

कुछ CRPF जवानों की बच्चों पर नजर पड़ी, उन्होंने बच्चों से पूछताछ करके पल्ला पुलिस के हवाले किया जिसके बाद पल्ला पुलिस चौकी ने दोनों बच्चों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया है.

जानकारी के अनुसार बच्चे घर से बाहर चाउमीन लेने के लिये गये थे जहां से उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर अगवा कर लिया गया।

एसीपी यशपाल खटाना की माने तो रेलवे स्टेशन पर सीआरपीएफ के जवान ने पुुलिस को सूचना दी और पल्ला चौकी पुलिस टीम ने दोनों बच्चों को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को सोंप दिया। वहीं अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

परिजनों ने बताया कि वह बच्चों के घर वापिस न आने पर घबरा गये थे. उन्होंने पूरे शहर में बच्चों की खोज की तब दूसरे दिन पुलिस चौैकी से उन्हें सूचना मिली कि उनके बच्चे मिल गये हैं तब जाकर उनकी सांस में सांस आई।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: