Followers

गर्माया ललित रावत हत्याकांड मामला, महामंचायत में पहुंचे DCP भूपेंद्र सिंह ने लोगों को समझाया

lalit-rawat-murder-case-dcp-bhupendra-singh-reach-mahapanchayat

फरीदाबाद, 3 मई: दो दिन पहले बरौली पुल के नीचे आगरा नहर में कार सहित मिले ललित रावत हत्याकांड मामलें में आज प्याला गांव के अतर्गत दर्जनों गांवों की सरदारियों ने महापंचायत की. इस पंचायत में सेन्ट्रल डीसीपी भूपेंदर सिंह भी अपने आला अधिकारीयों के साथ पंचायत में पहुंचे. 

पंचायत में पुलिस ने बताया कि ललित रावत हत्याकांड को उजागर करने के लिये 6 पुलिस कर्मियों की एक एसआईटी गठित कर दी गई है. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। 

आपको बता दें कि 4 महीने से लापता बिल्डिंग मेटेरियल सप्लायर ललित रावत का शव आगरा नहर में डूबी एक कार के अंदर से 1 मई को बरामद किया गया था। परिजनों ने तीन दिन बीत जाने के बाद भी दाह संस्कार नहीं किया है मगर अब पुलिस के आश्वासन के बाद ललित रावत का दाह संस्कार किया जा रहा है। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: