Followers

श्री सिद्धदाता आश्रम पहुंचकर खुश हुए मोरारी बापू, स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य की जमकर की तारीफ

morari-bapu-reached-sri-sidhadata-ashram-faridabad-news-hindi

फरीदाबाद, 31 मई 2018: विश्व प्रसिद्ध रामकथा वाचक मोरारी बापू आज शहर के श्री सिद्धदाता आश्रम में पहुंचे. यहाँ उन्होंने श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम में पूजन किया और भक्तों को संक्षिप्त प्रवचन भी कहे. 

बापू ने कहा कि  सिद्धदाता आश्रम के बारे में सुना था और आज यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मंदिर तो बहुत हैं। सब मंदिर अंदर से स्वच्छ होते हैं लेकिन सिद्धदाता आश्रम बाहर और अंदर दोनों तरफ स्वच्छ है। यहां की व्यवस्थाएं और सामाजिक प्रकल्प बहुत बढिय़ा चल रहे हैं। यहां स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी के सान्निध्य में भक्तगण अपना जीवन सफल बनाने का प्रयास कर रहे हैं जो कि बहुत सुखदायक है। यहां मैंने देखा है कि ब्रह्मचारी भी शिक्षा प्राप्त कर कल समाज को बनाने की तैयारी कर रहे हैं। जिसके लिए स्वामीजी भी बधाई एवं प्रशंसा के पात्र हैं।

इस दौरान मंदिर पहुँचने पर बापू का भव्य स्वागत किया गया. स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी ने कहा कि मोरारी बापू बहुत सरल संत हैं। उनसे मिलकर सहज आनंद प्राप्त हुआ। 

इस अवसर पर मानव रचना इंस्टीट्यूशंस की चेयरपर्सन सत्या भल्ला, मानव रचना यूनिवर्सिटी के चांसलर डा प्रशांत भल्ला, उपाध्यक्ष अमित भल्ला, कैबिनेट मंत्री  विपुल गोयल के भतीजे अमन गोयल, डीसीपी हेडक्वार्टर विक्रम कपूर, न्यायाधीश वीरेंद्र प्रसाद, पूर्व न्यायाधीश उमानाथ सिंह, श्रम उपायुक्त फरीदाबाद सुधा शर्मा व अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: