बडखल: गर्मियां शुरू होते ही पानी की समस्या भी शुरू हो जाती है, सरकार किसी भी पार्टी की हो, विधायक किसी भी पार्टी का हो, कोई भी पानी की समस्या दूर नहीं कर पाता, फरीदाबाद-हरियाणा में चार वर्षों से भाजपा की सरकार है लेकिन शहर के कई क्षेत्रों में पानी की समस्या का अभी तक समाधान नहीं हुआ है.
विधायक सीमा त्रिखा के क्षेत्र कल्यानपुरी वार्ड-15 में पानी की समस्या से लोग परेशान हैं, पानी के लिए सुबह से ही लाइन में लगना पड़ता है. अन्य कई वार्डों में भी लोग पानी के लिए परेशान हैं जैसे वार्ड नंबर 11, 2E ब्लाक के लोग.
क्षेत्र वासियों का आरोप है कि यहाँ के पार्षद सदींप भारद्धवाज एवं विधायक सीमा त्रिखा चुनाव जीतने के बाद कॉलोनी में नहीं आये हैं, लोग पानी के लिए परेशान हैं, रात को टैंकर के लिये लाईन मे खडे रहते हैं, ना तो ठेकेदार उनकी समस्या सुनते हैं, ना पार्षद और ना ही क्षेत्रीय विधायक.
Post A Comment:
0 comments: