Followers

आज बार बार लग सकते हैं पॉवर कट, वजह पढ़ लें, फोन करके बिजली अधिकारीयों को गालियाँ ना दें

Dakshin Haryana Bijli Vitaran Nigam appeal to Faridabad people not to call officers and abuse for power cut because khaded thermal power plant closed due to technical problem
faridabad-power-cut-13-may-dur-to-khaded-thermal-power-plant-technical-problem

फरीदाबाद: जब शहर में बार बार बिजली के कट लगते हैं तो कुछ लोग बिजली विभाग को मन ही मन गालियाँ बकना शुरू कर देते हैं, कई बार फोन करके भी अधिकारियों और बिजली विभाग के कर्मचारियों को गालियाँ दी जाती हैं, आज ऐसे ही बिजली के कट लग सकते हैं इसलिए बिजली विभाग ने शहर के लोगों से अपील की है कि आज अपने गुस्से पर संयम बरतें और बिजली कट लगने पर फोन करके अधिकारियों को गालियाँ ना दें.

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों ने कहा है कि आज खेदड़ में थर्मल पावर प्लांट में तकनीकी खामियों की वजह से दोनों ही इकाइयां बंद हैं. जिसकी वजह से जिसकी वजह से बार बार बिजली के कट लगाने पड़ रहे हैं इसलिए आम जनता से अपील करते हैं कि इस संकट की घड़ी में धैर्य बनाए रखें और जितनी भी हमें बिजली सप्लाई मिल रही है उससे काम चलाने की कोशिश करें।

यह भी अपील की गयी है कि शहर के लोग बार-बार अधिकारियों व कर्मचारियों को फोन करके गाली गलौच ना करें, शांति से काम लें और बिजली बचाने की कोशिश करें।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: