Followers

बिजली चोरों पर टूटा बिजली निगम का कहर, 56 जगह छापा मारकर ठोंका 31 लाख जुर्माना

bijli-chori-in-faridabad-bijli-nigam-raid-56-location-31-lakh-fine-news

फरीदाबाद, 13 मई: बिजली निगम के चेयरमैन शत्रुजीत कपूर की अगुवाई में इस समय बिजली चोरों को पकड़ने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत कल बिजली निगम की विभिन्न छापामार टीमों ने 56 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 31 लाख से अधिक का जुर्माना किया।

बिजली निगम ने इस अभियान के अंतर्गत बिजली चोरी पकड़ने को लेकर ओल्ड डिवीजन के कार्यकारी अभियंता श्यामबीर सैनी ने एसडीओ नीरज दलाल, एसडीओ सत्तार खां, रणवीर सिंह सुरेंद्र मेहरा तथा ग्रेटर फरीदाबाद के कार्यकारी अभियंता विकास मोहन दहिया ने एसडीओ जवाहर सिंह, संजय मंगला, रविंद्र कुमार व हेमंत शर्मा को मिलाकर अलग-अलग टीमें बनाई गयी है. 

जानकारी के अनुसार कल ग्रेटर फरीदाबाद इलाके में 28 उपभोक्ताओं पर 18 लाख से अधिक का जुर्माना किया है। इसी तरह ठाकुरवाडा, खत्रीवाड़ा, इंदिरा नगर समेत ओल्ड फरीदाबाद डिवीजन इलाके के 28 स्थानों पर छापामारी करके 13 लाख रुपये का जुर्माना किया है। बिजली चोरी का यह अभियान एनआईटी और बल्लभगढ़ डिवीजन इलाके में भी चलाया गया
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: