फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के वार्ड-39 में ऊंचा गाँव के लोगों ने पानी में लार्वा की शिकायत की है. ऊंचा गाँव के राठौर चौक पर पहले से ही गन्दगी है, नालियों में गन्दा पानी जमा हुआ है, नगर निगम के लोग सफाई करने को तैयार नहीं हैं. कल रात गंदे पानी की सप्लाई भी कर दी गयी जिसकी वजह से लोग और परेशान हो गए.
निवासियों का कहना है कि कल रात 11 बजे पानी की सप्लाई हुई थी, सुबह देखा गया तो पानी में लार्वा घूम रहे थे, शाम को जिस बोतल में पानी भरा गया था सुबह उसमें भी लार्वा तैर रहे थे.
इलाके के लोगों का कहना है कि पहले नालियों की गन्दगी से ही परेशान थे, अब पीने के पानी में भी लार्वा आने लगा, हमारी समस्या ना तो पार्षद सुन रहे हैं और ना ही नगर निगम के अधिकारी.
Post A Comment:
0 comments: