Followers

MCF कमिश्नर ने पुलिस कमिश्नर से मांगी अवैध फार्म हाउस के मालिकों की लिस्ट, होगी कार्यवाही

mcf-commissioner-ask-illegal-farm-house-owner-list-from-cp-faridabad

फरीदाबाद, 19 मई: फरीदाबाद नगर निगम के कमिश्नर मोहम्माद शाइन ने सूरजकुंड रोड पर बने अवैध फार्म हाउस मालिकों की नींद उड़ा दी है. इन फार्म हाउसों पर पहले से ही NGT का डंडा चल रहा है.

जानकारी के अनुसार जिला उपायुक्त और पुलिस आयुक्त कार्यालय को 140 फार्म हाउसों के नाम दिए गए हैं. नगर निगम कमिश्नर ने दोनों कार्यालयों को पत्र लिख कर सभी फार्म हाउस मालिकों की जानकारी मांगी है. पुलिस आयुक्त कार्यालय से 28 फार्म हाउसों के मालिकों की सूची नगर निगम को मिल गई है।

कमिश्नर शाइन ने बताया कि अभी और फार्म हाउसों के मालिकों का ब्यौरा लिया जा रहा है। नगर निगम के रिकार्ड में फार्म हाउस के मालिकों का ब्यौरा नहीं है. जानकारी पूरी होते ही उनके नाम से एफआइआर दर्ज होगी और अवैध फार्म हाउस ढहाए जाएंगे। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: