Followers

फरीदाबाद में रोजाना मोदी का पुतला फूंककर अपनी कमाई लुटाकर MODI की ही मदद कर रहे कांग्रेसी, पढ़ें

faridabad-congress-leaders-burning-modi-ka-putla-daily-helping-bjp

फरीदाबाद, 19 मई: मान लीजिये मेरे पास अरबों रुपये हैं. राज्य में दूसरी पार्टी की सरकार है. मैं उन अरबों रुपये में से रोजाना लाखों रुपये प्रधानमंत्री का पुतला जलाने में खर्च करता हूँ. ये पैसे दूसरे रास्ते से उसी सरकार के पास जाएंगे, हम जिसका पुतला फूंकते हैं क्योंकि पुतला जलाने, लोगों को इकठ्ठा करने, अख़बारों में ख़बरें देंगे, सभी तरह की व्यवस्था करने, लोगों को खिलाने पिलाने, माइक-लाऊडस्पीकर का इंतजाम करने में रोजाना लाखों रुपये खर्च होते हैं. अब मान लीजिये यही काम सैकड़ों लोग करेंगे तो रोजाना करोड़ों रुपये खर्च होंगे और अगर यही काम हजारों लोग रोजाना करेंगे तो हजारों लाख रुपये रोजाना खर्च होंगे और ये पैसे सरकारी खजाने में ही जाएंगे क्योंकि सरकारी खजाना तभी बढ़ता है जब जनता अपनी सेविंग ज्यादा खर्च करती है, सरकार को इससे टैक्स मिलता है.

फरीदाबाद के कांग्रेसी नेता रोजाना मोदी का पुतला फूंक रहे हैं और अपनी कमाई लुटा रहे हैं, लेकिन इससे भाजपा सरकार का ही फायदा हो रहा है, ये रोज पुतला जलाएं तो भाजपा सरकार का रोज फायदा होगा, ये अपने पूरे पैसे लुटा डालें तो भाजपा सरकार का जमकर फायदा होगा क्योंकि इससे जमा हुए पैसे बाहर निकलेंगे और देश की अर्थव्यवस्था बढ़ेगी, देश की GDP बढ़ेगी, केंद्र सरकार को विकास के लिए पैसा मिलेगा.

कांग्रेसी मोदी का जितना पुतला फूंकेंगे मोदी सरकार का उतना ही लाभ होगा, ये मोदी के खिलाफ जितनी भी रैलियां करें उससे मोदी का ही लाभ होगा क्योंकि 2019 चुनाव में GDP सबसे बड़ा मुद्दा बनने वाला है, अगर कांग्रेसी इसी तरह से मोदी का पुतला फूंकने में अपनी जमा पूँजी खर्च करते रहे तो देश की GDP 8% से ऊपर रहेगी और कांग्रेस फिर से 2019 का चुनाव हारेगी.

भाजपा के लिए सबसे बढ़िया है कि कांग्रेस के नेता मोदी का पुतला फूंके, अख़बारों में विज्ञापन देते रहें, लोगों को खिलाते पिलाते रहें, मोदी के खिलाफ बैनर पोस्टर, पम्पलेट छपवाते रहें, इससे अखबार वाले भी कमाएंगे, बैनर पोस्टर वाले भी कमाएंगे, इनके कार्यकर्ता भी कमाएंगे, गरीबों को फ्री भोजन मिलता रहेगा और ये पैसे देश की अर्थव्यवस्था में योगदान देंगे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: