Followers

HSSC के विवादास्पद प्रश्न के लिए कांग्रेसी नेता लखन सिंगला ने बताया बीजेपी-आरएसएस को जिम्मेदार

lakhn-singla-allege-bjp-rss-responsible-for-hssc-question-on-brahmin

फरीदाबाद, 10 मई: हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) द्वारा 10 अप्रैल को जेई की परीक्षा में पूछे गए एक सवाल को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. 

जानकारी के मुताबिक अब फरीदाबाद के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने सत्ताधारी भाजपा पर निशाना साधते हुए जोरदार हमला बोला है.  

सिंगला का कहना है कि भाजपा हर स्तर पर आरएसएस का एजेंडा समाज के बीच लाने का प्रयास कर रही है। इनमें लोगों के अंदर धर्म और जाति का जहर घोलना भी शामिल है। भाजपा ने सरकारी विभागों को भी इस काम में लगा दिया है। सिंगला ने कहा कि जुमलेबाजी के सहारे लोगों की भावनाओं को भडक़ाकर सत्ता हथियाने वाली भाजपा अब लोगों में फूट डालो शासन करो की नीति के तहत काम कर रही है।

10 अप्रैल को जेई की परीक्षा में पूछा गया यह है विवादित प्रश्न

निम्नलिखित में कौन सा हरियाणा में अपशकुन नहीं माना जाता है. जिसमें चार आप्शन दिए गए हैं.

1. खाली घड़ा                            
2. फ्यूल भरा कास्केट
3. काले ब्राह्मिन से मिलना          
4. ब्राह्मिन कन्या को देखना

सिंगला ने कहा कि हरियाणा में ब्राह्मण सहित सभी जातियां आपस में मिलजुलकर रहती हैं और हम सभी 36 बिरादरियों के बीच फूट डालने की किसी भी कोशिश का जमकर विरोध करते हैं। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: