Followers

जवाहर कालोनी और पर्वतिया कालोनी के लोगों ने बिजली-पानी की समस्या को लेकर निकाला पैदल मार्च

javahar-colony-and-parvatiya-colony-ke-log-ko-bijali-pani-ki-samsya

फरीदाबाद, 27 मई: गर्मियां शुरू हो चुकी हैं अगर ऐसे में बिजली पानी न मिल पाए तो कडकती गर्मी में जीवन जीना दुश्वार हो जाता है. 

जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के कई हिस्सों में बिजली की किल्लत है और कई कई कट लग रहे हैं। बिजली गायब रहने के कारण जहाँ एक तरफ लोग भीषण गर्मी से बेहाल हैं वहीं कई कालोनियों के लोगों को जलसंकट से भी जूझना पड़ रहा है।

पेयजल और बिजली समस्या को लेकर जवाहर कॉलोनी व् पर्वतीय कॉलोनी के लोग आज डिस्पोजल से लेकर सारन चौक तक पैदल मार्च निकाल रहे हैं. तथा निगम निगम और सरकार खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: