Followers

CIA सै-30 टीम संदीप मोर का जबरदस्त एक्शन, फरीदाबाद में देसी कट्टा लेकर घूम रहे एक युवक को दबोचा

faridabad-cia-sector-30-team-sandeep-mor-arrested-1-people-news

फरीदाबाद, 27 मई: पुलिस आयुक्त अमिताभ ढिल्लो के दिशा निर्देश पर इन दिनों फरीदाबाद पुलिस चोरों, बदमाशों, अपराधियों, तस्करों पर कहर बनकर टूट रही है. 

जानकारी के अनुसार आज क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर एवं उनकी टीम ने देशी कट्टा लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. 

इंस्पेक्टर संदीप मोर ने बताया कि गिरफ्तार किये गए युवक का नाम राहुल है जिसके पिता का नाम मामचंद है जो संजय कालोनी सेक्टर 23 का रहने वाला है। इंस्पेक्टर मोर ने बताया कि इसके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है और थाना सेक्टर-31 में इस पर Fir No 330 DT.25.5.18 u/s 25.54.59 A.Act दर्ज है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: