फरीदाबाद, 27 मई: सर्व समाज स्वाभिमान मंच ने आज फरीदाबाद में जातिवाद और भेदभाव ख़त्म करने के लिए चलाया द्वितीय सदस्यता अभियान, एवं सभी सदस्यों ने विचार गोष्ठी करके भाई चारा स्थापित करने का संकल्प लिया.
इस मौके पर अध्यक्ष रमेशलाल मौर्या, उपाध्यक्ष डा चरनसिंह मौर्या, महासचिव राकेश गुसाई, संगठन सचिव जगवीर कुमार, उमेश, संदीप, विजय, सोनू, विकास, तरुन, कार्तिक, नरेंद्र चौहान व इलियास आदि ने भाग लिया
आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों से देश में जातिवाद और भेदभाव बढ़ता जा रहा है, कुछ राजनीतिक पार्टियाँ एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाकर अपना वोटबैंक मजबूत कर रही हैं लेकिन इसकी वजह से हमारे देश और समाज का नुकसान हो रहा है, जिसे हम समझ नहीं पा रहे हैं.
इस जातिवाद और भेदभाव को ख़त्म करने के लिए फरीदाबाद के डॉ रमेशलाल मौर्या ने सर्व समाज स्वाभिमान मंच का गठन किया है जिसका मकसद है कि सभी जातियों को सम्मान मिले और सभी लोगों को सिर्फ एक इंसान की नजर से देखा जाए.
Post A Comment:
0 comments: