फरीदाबाद, 27 मई: कई देशों में अपनी मुक्केबाजी से फरीदाबाद एवं भारत का नाम रोशन करने वाले भारत के मशहूर बॉक्सर सागर नर्वत इस बार थाईलैंड में अपना बॉक्सिंग पञ्च लगाने को तैयार है.
जानकारी के अनुसार बॉक्सर सागर के साथ उनके हमवतन बॉक्सर सचिन डेकवाल भी अपना मैच खेलने थाईलैंड जायेंगे।
बॉक्सर सागर नर्वत और सचिन देकवाल का अगले महीने 2 जून को मैच है. जो थाईलैंड में अपनी अलग-अलग चुनौती पेश करेंगें.
बॉक्सर सागर और सचिन के बॉक्सिंग कोच रोशन और बॉक्सिंग प्रमोटोर जैसिंघ शेखावत ने बताया है की दोनो बाक्सर की प्रैक्टिस बढ़िया हैं और वो पूरी तरह थाईलैंड में मुक्के बरसाने को तैयार हैं।
Post A Comment:
0 comments: