Followers

कई महीनों से पानी की समस्या को लेकर आज NIT-86 के लोगों ने फूंका विधायक नागेंदर भडाना का पुतला

faridabad-nit-86-people-burnt-mla-nagender-bhadana--ka-putla-news

फरीदाबाद, 27 मई: एनआईटी-86 में पिछले कई दिनों से वार्ड नंबर-5 और वार्ड नंबर-7 में पानी और सीवरेज की किल्लत को झेलते हए आज सारन चैक पर फरीदाबाद जनकल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में शहरवासियों ने जोरदार प्रदर्शन किया और क्षेत्र के विधायक नगेन्द्र भडाना का पुतला फूंका और उनके खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। 

इस मौके पर जनकल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन नवीन सैनी और पूर्व मंत्री के पुत्र मुनेश पंड़ित और ने बताया कि एनआईटी विधानसभा-86 में पिछले कई महीनों से पानी की समस्या विकराल बनी हुई है और क्षेत्र के विधायक व निगम अधिकारी मूकदर्शक बनेे हुए है। सीवरेज और सफाई व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है। सड़कें और नालियां पूरी तरह से भरी पड़ी हुई है और नालियों का गंदा पानी सड़कों पर फैला हुआ है जिससे महामारी फैलने की आंशका बनी हुई है. 

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि पिछले कई महीनों से हमें टैंकरों से पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है और क्षेत्र के विधायक और निगम अधिकारी लोगों की किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान नहीं करवा पा रहे है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि पूर्व मंत्री पं. शिवरण लाल शर्मा के समय में जो एनआईटी-86 नंबर वन पर था और वह सबसे पिछड़ कर रह गया है। 

समाजसेवी मुनेश शर्मा ने कहा कि अगर विधायक और निगम प्रशासन ने शीघ्र ही एनआईटी-86 क्षेत्रवासियों की पानी और सीवरेज, सफाई व्यवस्था का समाधान नहीं किया तो लोग जल्द ही सड़कों पर उतर कर बड़ा प्रदर्शन कर क्षेत्र के विधायक और निगम अधिकारियों का घेराव करने को मजबूर हो जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी विधायक और निगम प्रशासन की होगी।

प्रदर्शन कर रहे लोगों में कृष्ण कुमार, अश्विनी सैनी, प्रोमिला कुमारी, दीपशिखा अधिकारी, रीमा भरवाल, अनुज प्रताप, सुनील कुमार, महेन्द्र सिंह, नंद किशोर जोशी, महेन्द्र रावत, ललित शर्मा, सुरेन्द्र बंगारी, इतेन्द्र डोबियाल, महेन्द्र बंगारी, योगिता, ममता, राजीव चैहान, रिंकू कुमार, महीपाल महता, रितेश अरोड़ा, हरेन्द्र जांगड़ा, सुरेन्द्र सिंह अहलावत, संदीप शर्मा, पंकज शर्मा, राहुल भारद्वाज, प्रिंस काम्बोज, मदन लाल, तुलाराम शास्त्री, रामलखन कुशवाहा, रामरेखा यादव, दयाचंद मास्टर सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Politics

Post A Comment:

0 comments: