Followers

फरीदाबाद में प्यार में अंधे होकर युवक ने पहले प्रेमिका को गोली मारी फिर खुद को गोली से उड़ाया

faridabad-me-yuvak-ne-apne-premika-ko-mari-goli-fir-khud-mari-goli-news

फरीदाबाद, 27 मई: फरीदाबाद के सूर्या अस्पताल के पास से गोली चलने की बड़ी खबर आ रही है. जिसमें एक युवक की मृत्यु तथा एक युवती के घायल होने की सूचना है. 

जानकारी के अनुसार यह गोली कांड इश्क की देन है और प्यार में अंधे होकर युवक ने पहले अपनी प्रेमिका को गोली मारी और फिर खुद को गोली मार ली। युवक की मौत हो गई बताई जा रही है और उसकी प्रेमिका अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: