Followers

पानी के लिए मर रही है जनता, नीलम फ्लाईओवर के नीचे लीक है एक पाइप लाइन, नहीं जा रही किसी की नजर

faridabad-neelam-flyover-ke-neeche-leak-hai-pani-ki-pipe-news

फरीदाबाद, 27 मई: फरीदाबाद में पिछले लगभग एक से डेढ़ महीने से पानी का गहरा संकट उबर आया है. लोग रात-रात भर जागकर पानी का इन्तजार कर रहे हैं लेकिन पानी नहीं आ रहा है. और टैंकर वाले जहाँ कहीं से ला भी रहे हैं तो मुंहमाँगा दाम ले रहे हैं. 

जानकारी के अनुसार खबर आ रही है कि नीलम फ्लाईओवर के नीचे एक पाइप लाइन तकरीबन तीन महीने से लीक है. जिससे सारा पानी बेकार चला जा रहा है. लेकिन वहां पर शाशन प्रशाशन नगर निगम की नजर नहीं जा रही है. और इधर जनता पानी के लिए मर रही है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: