Followers

विधवा महिला को बंधक बनाकर नकदी और अन्य सामान लूट ले गए चोर, पढ़ें पूरा मामला

Faridabad Police Central Thana news in Hindi. Village Badauli loot case in night, case registered in Faridabad Central Thana
fir-logged-in-faridabad-central-thana-for-loot-in-village-badauli-news

फरीदाबाद, 12 मई: फरीदाबाद पुलिस चोरी और अन्य अपराधों को रोकने के लिए चौकसी के साथ काम कर रही है लेकिन आये दिन चोरी की घटनाएँ सामने आ रही है, चोरों को पुलिस और कानून से कोई डर नहीं है. चोरी करके पकडे जाते हैं, जेल जाते हैं, जमानत पर बाहर आकर फिर से वही काम शुरू कर देते हैं.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को देर शाम सेंट्रल थाना क्षेत्र के गांव बड़ौली में छह बदमाशों ने एक विधवा महिला को बंधक बनाकर उसके घर में रखी कुछ नकदी व लाखों के आभूषण लूट लिए.

सूचना मिलने पर सेंट्रल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस संबंध में डकैती का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित महिला पूनम ने बताया कि वह अपने 15 वर्षीय बेटे के साथ घर में सोई हुई थी। बगल के कमरे में ही उसका ससुर सोया हुआ था। देर सायं छह बदमाश आए और मकान के खिड़की की ग्रिल तोड़कर अंदर घुस गए. जैसे ही मेरी आंख खुली तो बदमाशों को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। लेकिन तभी बदमाशों ने मेरा बंद कर दिया और बंधक बनाकर घर में रखे कैश और नगदी लेकर भाग गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: