फरीदाबाद, 12 मई: फरीदाबाद पुलिस चोरी और अन्य अपराधों को रोकने के लिए चौकसी के साथ काम कर रही है लेकिन आये दिन चोरी की घटनाएँ सामने आ रही है, चोरों को पुलिस और कानून से कोई डर नहीं है. चोरी करके पकडे जाते हैं, जेल जाते हैं, जमानत पर बाहर आकर फिर से वही काम शुरू कर देते हैं.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को देर शाम सेंट्रल थाना क्षेत्र के गांव बड़ौली में छह बदमाशों ने एक विधवा महिला को बंधक बनाकर उसके घर में रखी कुछ नकदी व लाखों के आभूषण लूट लिए.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को देर शाम सेंट्रल थाना क्षेत्र के गांव बड़ौली में छह बदमाशों ने एक विधवा महिला को बंधक बनाकर उसके घर में रखी कुछ नकदी व लाखों के आभूषण लूट लिए.
सूचना मिलने पर सेंट्रल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस संबंध में डकैती का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित महिला पूनम ने बताया कि वह अपने 15 वर्षीय बेटे के साथ घर में सोई हुई थी। बगल के कमरे में ही उसका ससुर सोया हुआ था। देर सायं छह बदमाश आए और मकान के खिड़की की ग्रिल तोड़कर अंदर घुस गए. जैसे ही मेरी आंख खुली तो बदमाशों को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। लेकिन तभी बदमाशों ने मेरा बंद कर दिया और बंधक बनाकर घर में रखे कैश और नगदी लेकर भाग गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है.
Post A Comment:
0 comments: