Followers

BPTP पुल से आगरा नहर में कूदा युवक, 9 घंटे में नहीं ढूंढ पायी पुलिस, लोग हुए नाराज

faridabad-youth-jump-in-agra-nahar-from-bptp-pul-police-not-searched
फरीदाबाद: शहर से एक बड़ी खबर आयी है, BPTP पुल से एक युवक आगरा नहर में कूद गया, युवक को नहर में कूदे 9 घंटे हो चुके हैं लेकिन अभी तक उसका पता नहीं लगाया जा सका है.

युवक के दोस्त सौरभ राजपूत के अनुसार पुलिस को तुरंत ही सूचना दे दी गयी थी लेकिन पुलिस ने ना तो गोताखोर लगाए और ना ही कोई एक्टिविटी दिखाई और ना ही युवक को ढूँढने की कोशिश की.

पुलिस की धीमी कार्यवाही से युवक के दोस्त और परिजन नाराज हो गए हैं और BPTP पुल के पास प्रदर्शन शुरू किया है, DC ऑफिस में भी इस बात की शिकायत की गयी है लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं दिखा है.

युवक किसी बात से परेशान होकर आगरा नहर में कूदा है, हालाँकि अभी कूदने का कारण नहीं पता चल पाया है, पुलिस में कल शाम को ही FIR लिखवा दी गयी थी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: