बात दरअसल ये है कि फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर चौथी लाइन को जोड़ने का काम शुरू होने वाला है, चौथी लाइन का काम पूरा होते ही यात्रियों को फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 6 की सुविधा मिल जाएगी, इसके अलावा प्लेटफार्म नंबर 4 के बगल में बंद प्लेटफार्म नंबर 5 को भी चालू किया जा रहा है.
इसके अलावा स्टेशन बिल्डिंग को तोड़कर प्लेटफार्म नंबर 1 भी बनाया जाएगा, यह सभी सुविधाएं शुरू होने के बाद ट्रेनों को गति मिलेगी। नॉन-इंटरलॉकिंग के दौरान 24 फ़रवरी से 1 मार्च तक प्लेटफार्म नंबर 1 पर बने पैनल को गोदाम के निकट बनी बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाएगा।
ये सभी काम 24 फ़रवरी से 1 मार्च तक किये जाएंगे इसलिए फरीदाबाद से नई दिल्ली और फरीदाबाद से पलवल जाने वाली EMU और कई एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा। ट्रेनों के रद्द होने से करीब 70 हजार से 1 लाख यात्रियों को परेशानी हो सकती। 24 फ़रवरी को 10 से अधिक EMU और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी।
अगर आपको ये पता करना है कि कौन से दिन कौन सी ट्रेनें रद्द रहेंगी तो आप रेलवे पूछताछ केंद्र से जानकारी ले सकते हैं.
Post A Comment:
0 comments: