Followers

फरीदाबाद सहित यूपी में भैंस चुराने वाले 9 लोगों के बड़े गैंग को क्राइम ब्रांच बडखल ने दबोचा

faridabad-crime-badkhal-arrested-9-buffalo-theaf-news

फरीदाबाद, 24 मई: फरीदाबाद पुलिस इन दिनों चोरों, तस्करों जैसे अन्य अपराधियों पर हाथ धोकर पड़ गयी है. जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच बड़खल टीम अनिल छिल्लर ने भैंस चोर गिरोह के नौ आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

पकड़े गए आरोपियों का विवरण इस प्रकार है।

 1. सहाबुद्दीन पुत्र जुम्मर मेरठ उत्तर प्रदेश 
 2. असगर पुत्र कलवर मेरठ उत्तर प्रदेश 
 3. शहनवाज पुत्र नसरुद्दीन मेरठ उत्तर प्रदेश 
 4. इरशाद पुत्र शहजाद 
 5. आशिफ पुत्र बबलू 
 6. इस्लामुद्दीन पुत्र बबलू 
 7. लियाकत 
 8. वसीम पुत्र कल्लू
 9. इशू 

क्राइम ब्रांच बडख़ल प्रभारी अनिल चिल्लर ने बताया कि सभी 9 आरोपी भैंस चोर है जो भैसों को रात में चोरी कर के मेरठ में मंडी में ले जाकर बेच देते है इन्होंने गाजियाबाद up में बहुत बारदातो को अंजाम दिया हुआ है। फरीदाबाद से भी इन्होंने दो वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि आरोपियों से फरीदाबाद में दर्ज भैंस चोरी की दो मामलों में चोरी की गई भैंसों को बेचकर चोरों द्वारा रकम इकट्ठी कर ली गई थी उसमें से ₹130000 रिकवरी करने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: