Followers

हजारों करोड़ लूट के आरोपी SRS ग्रुप के मालिक अनिल जिंदल के आये बुरे दिन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

srs-group-owner-anil-jindal-arrested-by-faridabad-police-in-fraud-case

फरीदाबाद: फरीदाबाद से एक बड़ी खबर आयी है. हजारों करोड़ रूपये गबन के आरोपी एस आर एस ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल सहित कई डायरेक्टरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपियों को थाना सेक्टर-31 फरीदाबाद में बिठाकर रखा गया है. इन सभी के खिलाफ पुलिस ने 3 दर्जन से भी अधिक मुकदमे दर्ज किए हैं. पुलिस आज सभी को अदालत में पेश कर सकती है. 

आपको बता दें कि अनिल जिंदल ने SRS कंपनी बनाकर रिटेल, सिनेमा, ज्वेलरी एवं प्रॉपर्टी सहित अनिक धंधों में बिजनेस शुरू किया था. इन सभी बिजनेस को चलाने के लिए लोगों से ब्याज के तौर पर हजारों करोड़ रुपए का निवेश करवाया गया था. 

कई सालों तक SRS द्वारा लोगों को ब्याज दिया जाता रहा  लेकिन पिछले 2015 से बयाज दिया जाना बंद कर दिया गया था. इसके बाद शहर में लोगों ने हाय तौबा करना शुरू कर दिया था. यह मुद्दा इतना बड़ा रूप धारण कर गया कि जगह-जगह प्रदर्शन एवं धरने होने लगे.

कई साल तक पुलिस भी SRS ग्रुप के खिलाफ आने वाली शिकायतों को दबाती रही. लेकिन जब से अमिताभ ढिल्लो ने फरीदाबाद में पुलिस कमिश्नर का चार्ज लिया है तबसे उन्होंने सबसे पहले SRS ग्रुप के खिलाफ आने वाली शिकायतों पर मुकदमे दर्ज करने शुरू कर दिए पुलिस की इस कार्रवाई से घबराकर अनिल जिंदल एवं उसके सभी निदेशक फरार हो गए, पिछले 1 महीने से पुलिस और अनिल जिंदल के बीच लुका छुपी का खेल चलता रहा, लेकिन पुलिस ने आज धर दबोचा
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: