Followers

अपराधियों के बाद घोटालेबाजों के खिलाफ भी कमिश्नर ढिल्लो ने शुरू किया जोरदार एक्शन

faridabad-cp-amitabh-dhillon-action-against-scammer-piyush-group

फरीदाबाद, 5 अप्रैल: पुलिस आयुक्त अमिताभ ढिल्लों का लगातार घोटालेबाजों को पकड़ने का सिलसिला जारी है. जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद पुलिस ने पियूष ग्रुप के दो बड़े घोटालेबाज डायरेक्टर राकेश और विनोद को भी गिरफ्तार कर लिया है. 

आपको बता दें कि पियूष ग्रुप पर भी बड़े घोटाले का आरोप है। तमाम निवेशक कई बार बड़े बड़े प्रदर्शन कर चुके हैं। इनकी गिरफ्तारी से निवेशक कुछ राहत की सांस ले रहे होंगें

इससे पहले फरीदाबाद पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए करोड़ों का घोटाला करने वाले एसआरएस के डायरेक्टर अनिल जिंदल, नानकचंद तायल , बिशन बसंल, और विनोद मामा को भी आज ही गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस आज इन सभी घोटालेबाजों को कोर्ट में पेश कर सकती है. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: