Followers

सपना चौधरी के लाइव शो में स्टेज के मुख्य बैनर के लिए संपर्क करें

sapna-choudhary-live-show-faridabad-21-april-stage-bainar-contact

फरीदाबाद: फरीदाबाद में 21 अप्रैल को होने वाले सपना चौधरी के लाइव शो के लिए आयोजकों का कहना है कि स्टेज के मुख्य बैनर के लिए कोई स्पांसर बनना चाहता हो तो बन सकता है.

आयोजकों का कहना है कि ये बड़ा बैनर वहाँ लगेगा जहाँ सपना डांस करेंगी। आयोजकों का कहना है कि कार्यक्रम में स्टेज पर लगे बैनर को लाखों लोग कई वर्षों तक देखेंगें क्योंकि शो के बाद यू ट्यूब पर सपना का वीडियो अपलोड किया जायेगा जिसे कई वर्षों तक करोड़ों लोगों द्वारा देखा जायेगा. स्टेज के मुख्य बैनर के लिए संपर्क करें इस नंबर पर (9810788060)

आयोजकों का कहना है कि शाम 6:30 से शुरू होने वाले इस प्रोग्राम में सपना दो घंटे अपने सुपरहिट गानों पर डांस करेंगी, कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए 100 से ज्यादा बाउंसर और स्थानीय पुलिस के सैकड़ों जवान मौजूद रहेंगे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Entertainment

Faridabad News

Post A Comment:

1 comments: