Followers

नगर निगम का जबरदस्त एक्शन, मेवला महाराजपुर गाँव में ढहा दिए 150 अवैध मकान

faridabad-nagar-nigam-remove-illegal-house-mevla-maharajpur

फरीदाबाद, 20 अप्रैल: नगर निगम आयुक्त मोहम्मद शाईन ने फरीदाबाद में पद सँभालते ही जबरदस्त एक्शन दिखाया है पिछले कुछ दिनों से उनकी अगुवाई में फरीदाबाद नगर निगम अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया है. 

 इसी अभियान के तहत नगर निगम ने मेवला महाराजपुर में बड़े स्तर पर तोड़फोड़ की कार्यवाही करते हुए  अरबों रुपये की करीब साढ़े ग्यारह एकड़ जमीन से अवैध कब्जे हटाए। इस जमीन पर कई वर्षों से करीब डेढ़ सौ अवैध मकान बनाये गए थे, जिसे नगर निगम ने कार्रवाई कर नेस्तनाबूद कर दिया. 

जानकारी के मुताबिक नगर निगम की दर्जनों जेसीबी और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लगभग 150 अवैध रूप से बने मकानों को ढहा दिया। निगम के जॉइंट कमिश्नर आशुतोष राजन ने बताया कि यह जमीन बेशकीमती है और इस पर नगर निगम 20 दिन पहले ही मुकदमा जीता था और इस पर कार्रवाई करते हुए जमीन को कब्जा मुक्त कराया हैं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: