Followers

फरीदाबाद में CBI का बड़ा एक्शन, करोड़ों की रिश्वत लेने वाले BSNL के 3 अधिकारियों को दबोचा, पढ़ें

cbi-arrested-3-bsnl-officers-taking-bribe-in-faridabad-news

फरीदाबाद, 20 अप्रैल: सीबीआई ने बड़ी कार्यवाही करते हुए फरीदाबाद में बीएसएनएल अधिकारियों के बीच  चल रहे रिश्वतखोरी के धंधे का पर्दाफाश कर दिया है.  

जानकारी के अनुसार सीबीआई ने रेड मारकर बीएसएनएल के महाप्रबंधक ऐ के गुप्ता, जीटीओ रविशंकर ओर एजीएम कमल मवानी को रंगेहाथों पकड़ा है. 

जानकारी के मुताबिक, रिश्वतखोर अधिकारी बीएसएनएल के ठेकेदार अजय से दो करोड़ के ठेके की एवज में एक मुश्त दस लाख रुपये ओर टोटल बिलिंग पर सात प्रतिशत के हिसाब से लगभग 14 लाख रुपये अलग से मांग रहे थे. ठेकेदार ने जब पहला छह लाख का बिल देकर पेमेंट की डिमांड की तो सात प्रतिशत के हिसाब से आरोपियों ने चालीस हजार रुपये की मांग की. जब यह पैसे ठेकेदार द्वारा दिये गए तो उसने बाहर खड़ी सीबीआई की टीम को सूचना दे दी। 

लेकिन बीएसएनएल के महाप्रबंधक को इसकी जानकारी मिल गयी और उसने अपने जेटीओ को रिश्वत के पैसे तौलिये में लपेटकर खिड़की से बाहर फेकने को कहा जिसे उसने सेकेंड फ्लोर से नीचे फेंक दिया, जब सीबीआई ने तलाशी ली तो पैसे नही मिले. इसके बाद सीबीआई  की  टीम की नजर खिड़की पर गयी और नीचे देखा तो रूपये की गठरी दिखाई दी.  इसके बाद सीबीआई ने पैसे जब्त करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: