Followers

सपना चौधरी के ठुमकों से 21 को हिलेगा फरीदाबाद, 2 घंटे तक स्टेज पर दिखाएंगी जलवा

sapna-chaudhary-faridabad-live-program-21-april-ticket-sale-started

फरीदाबाद, 19 अप्रैल: बिग बॉस से आने के बाद पहली बार फरीदाबाद में 21 अप्रैल को मशहूर डांसर सपना चौधरी का पूरे 2 घंटे का लाईव शो होने जा रहा है जिसको लेकर कार्यक्रम के आयोजक विकास मेहरा ग्रूप ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया.

प्रेस वार्ता कर कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि फरीदाबाद के सेक्टर-12 हुडा ग्राउंड में 21 अप्रैल को सपना चौधरी का नाईट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 1100 और 500 रूपये का टिकट रखा गया है. जिसके लिये  करीब 2 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की है तो वहीँ करीब 4 हजार लोग खडे होकर भी कार्यक्रम का आनंद उठा पायेंगे।

आयोजकों ने प्रेस वार्ता कर दावा किया कि सपना चौधरी के ठुमकों से फरीदाबाद ही नहीं शनिवार को पूरा एनसीआर हिल जायेगा, आयोजकों का कहना है कि शाम 6:30 से शुरू होने वाले इस प्रोग्राम में सपना दो घंटे अपने सुपरहिट गानों पर डांस करेंगी, कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए 100 से ज्यादा निजी कमांडों और स्थानीय पुलिस के सैकड़ों जवान मौजूद रहेंगे। टिकट के लिए इस नंबर पर संपर्क करें, (9650432196)
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Entertainment

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: