Followers

आरक्षण विरोधी पार्टी ने भारत बंद पर की आरक्षण ख़त्म करने की मांग, किया प्रदर्शन और नारेबाजी

protest-on-bharat-bandh-in-faridabad-by-aarakshan-virodhi-party

फरीदाबाद, 10 अप्रैल: सुप्रीम कोर्ट द्वारा SC/ST एक्ट में किये गए बदलाव को लेकर दलित समाज ने 2 अप्रैल को भारत बंद किया था. उसी तरह आज आरक्षण विरोधी पार्टी और विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा आरक्षण ख़त्म करने के लिए भारत बंद करने की घोषणा की गयी थी.

इस बंद के माध्यम से आरक्षण और एससी एक्ट जैसे दोहरे कानूनों को खत्म करके एक नागरिक एक कानून बनाए जाने की मांग की गई, आरक्षण विरोधी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बल्लभगढ और फरीदाबाद में दुकानदारों को फूल देकर और मालाएं पहनाकर बंद का समर्थन करने की अपील की, जिसमें अनेक व्यापारियों ने सहयोग दिया। इसके बाद सेक्टर 12 स्थित जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्षन किया गया व आरक्षण और एससी एक्ट के विरोध में जमकर नारेबाजी की। 

आरक्षण विरोधी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्य न्यायाधीष को ज्ञापन सौपा गया। इस आंदोलन में दीपक गौड़, कन्हैया सिंह, राजबाला शर्मा, राजेेंद्र शर्मा, एडवोकेट उदयवीर नागर, संजय सहाय, पंकज त्रेहान, संगीता नेगी, माया शर्मा, बविता शर्मा, अरूण कुमार व जगदेव शर्मा सहित सैकडों आंदोलनकारी मौजूद थे।

AVP पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है कि इस आंदोलन को शांतिपूर्वक तरीके से चलाया गया। सभी जनरल और ओबीसी वर्ग के दुकानदारों से अपनी मर्जी से दुकाने बंद रही है। जबकि सरकारी और गैर सरकारी कर्मचारी व अधिकारी अपनी मर्जी से छुटटी पर रहेे। विरोधी पार्टी शांतिपूर्ण तरीके से सरकार और सुप्रीम कोर्ट तक अपनी बात पहुंचाने के लिए कार्य किया.

उन्होंने कहा कि SC/ST एक्ट में र्निदोष लोगों को फंसाया जा रहा है और आरक्षण के कारण योग्य प्रतिभाओं का गला घोटकर अयोग्य व नाकारा लोगों को इंजीनियर व वैज्ञानिक बनाया जा रहा है जिससे हमारा देश न सिर्फ आर्थिक दृष्टि से बल्कि तकनीकि में भी पिछड रहा है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: