Followers

विधायक ललित नागर ने भाजपा सरकार पर लगाये नौकरियों में बंदरबाट और दलाली के आरोप

mla-lalit-nagar-accused-haryana-bjp-sarkar-scams-in-sarkari-jobs

तिगांव, 10 अप्रैल: तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर आज श्याम कालोनी में अपने कार्यक्रम चलो क्षेत्र की कालोनियों की ओर को संबोधित करते हुए खट्टर सरकार पर जोरदार हमला बोला.

नागर ने कहा भाजपा सरकार में नौकरियों की खुली बंदरबाट हो रही है और सरेआम बोली लगाकर नौकरियों को बेचा जा रहा है, जबकि पूर्व की कांग्रेस सरकार में युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जाती थी. 

उन्होंने कहा कि सीधे तौर पर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ भाजपा सरकार भद्दा मजाक कर रही है. साथ ही कहा कि भ्रष्टाचार और महंगाई को चुनावों में मुद्दा बनाकर सत्ता में आई भाजपा सरकार के करीब चार वर्षाे के शासनकाल के दौरान जहां सरकारी कार्यालयों में सबसे ज्यादा भ्र्रष्टाचार पनपा है वहीं महंगाई ने भी सभी रिकार्ड ध्वस्त करते हुए आम आदमी की जेबों पर डाका मारने का काम किया है. 

इस मौके पर रामभरोसे, देवेंद्र शर्मा, रिजवान आजमी, सुजीत झा, हौसला प्रसाद, बाबूलाल रवि, राजनाथ सिंह, सुंदर नेताजी, राजेंद्र शर्मा, भोला सिंह, विरेंद्र शर्मा, मुख्तयार अहमद, रामबाबू, गंगा प्रसाद, मुकुटपाल चौधरी, दामोदर सिंह, रतन मिश्रा, कामेश्वर सिंह, दिनेश दूबे, तीर्थ नाथ, रवि कुमार, विक्की चोपड़ा, सुनील ठाकुर, रविन्द्र वशिष्ठ, कमल चंदीला, सुधीर पाण्डेय सहित अनेकों कालोनी के लोग उपस्थित थे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: