Followers

रोड सेफ्टी को लेकर गंभीर नहीं हैं फरीदाबाद के नेता और अधिकारी इसलिए दुखी हैं नरेन्द्र सिरोही

road-safety-in-faridabad-leaders-officers-not-serious-narendra-sirohi

फरीदाबाद: फरीदाबाद के बीजेपी सरकार में तेजी से रोड का निर्माण हो रहा है लेकिन नेता और अधिकारी अभी भी रोड सेफ्टी को लेकर गंभीर नहीं हैं जिसे देखकर रोड पर सेवा देने वाले नरेन्द्र सिरोही दुखी हौं. नरेन्द्र सिरोही ने हमें सन्देश भेजकर अपना दुःख प्रकट किया है.

उन्होंने कहा - मैं नरेन्द्र सिरोही फ़रीदाबाद का निवासी हूँ, लेकिन फ़रीदाबाद में ये देख कर बहुत दुःख होता है की कोई भी अधिकारी व कोई भी नेता सड़क सुरक्षा के लिए गंभीर नहीं है. मैं पिछले 3 सालों से रोड पर सेवा दे रहा हूँ इसलिए नहीं कि लोगों के चालान कटे सिर्फ़ इसलिए कि रोड पर जाम की स्थिति ना बने और आराम से ट्रैफ़िक चलता रहे। 

उन्होंने कहा - सेहतपुर पुल तो बना दिया गया लेकिन कुछ ही महीनो में उसका लेंटर टूटने भी लगा है अगर इसको नज़रंदाज कर भी दे लेकिन वहाँ रोड से कनेक्टिविटी ना होने के कारण वाहन चालक ग़लत दिशा में वाहन चलाते हैं और इससे दुर्घटना का डर बना रहता है और जो बजट सड़क सुरक्षा के लिए आता है वह पता नहीं कहाँ जा रहा है, उसका कहाँ उपयोग हो रहा है लेकिन इतना ज़रूर है कि फ़रीदाबाद में नहीं हो रहा। काश के कुछ ज़रूरी काम किए जाएँ जिससे सड़क पर किसी जान ना जाए।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: