फरीदाबाद: 21 अप्रैल को फरीदाबाद के सेक्टर 12 के हुड्डा मैदान में हरियाणवी डांसर एवं सिंगर सपना चौधरी का लाइव शो होने वाला है जिसकी टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है।
आयोजकों ने तीन कैटेगरी के टिकटें छपवाईं हैं। 2100 रूपये की वीआईपी टिकट है, उसके बाद 1100 रूपये और 500 रूपये की टिकटें रखीं गईं हैं। ये टिकटें कल से फरीदबाद और पलवल के कई स्थानों पर उपलब्ध होंगी।
आयोजकों का कहना है कि फिलहाल लोग उनके आफिस से टिकटें ले रहे हैं। आयोजकों का कहना है कि 2100 रुपये की टिकटों की मांग ज्यादा है और हर कोई सपना चौधरी का डांस नजदीक से देखना चाहता है। आयोजकों ने बताया कि वीआईपी पास बहुत कम मात्रा में छपवाएं गए हैं और इन्ही की मांग ज्यादा है। टिकट के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। 9650432196.
Post A Comment:
0 comments: