Followers

नागेन्द्र भडाना को मिला खट्टर का और आशीर्वाद, क्षेत्र को LED से चमकाने के लिए दिए पौने 4 करोड़

nit-mla-nagender-bhadana-get-rs-4-crore-led-light-from-cm-khattar

फरीदाबाद, 9 अप्रैल: विधानसभा क्षेत्र NIT-86 में विधायक नागेन्द्र भडाना भाजपा सरकार के सहयोग से ताबड़तोड़ विकास कार्य करवा रहे हैं.

नागेन्द्र भडाना ने बताया कि एनआईटी-86 के सभी 8 वार्डों के लिये 3 करोड़ 85 लाख कि एलईडी लाइट व हाइमेकस लाइट पास हो गयी है. 

भडाना ने कहा सभी मुख्य चौक पर हाईमेक्स लाइट लगायी जायेगी व सभी वार्डों के खम्बों पर एलईडी लाइट लगाई जायेंगीं हर वार्ड को 30 लाख कि एलआईडी दी जा रही है ताकि एनआईटी 86 के सभी वार्डों के सभी खम्बों पर एलईडी लाइट लगायी जायेगी उन्होंने कहा जिसका वर्क ऑर्डर आज से हो गया बहुत ही जल्द आपके वार्डों में लाइट लगती दिख जायेगी 

भडाना ने कहा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आशीर्वाद रूपी फ़ंड से व केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल और कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल जी के सहयोग से हरियाणा के इतिहास में पहली बार एक आशावादी मुख्यमंत्री आया है जो 90 विधानसभाओ में एक समान विकास कार्य करा रहे है. हरियाणा मुख्यमंत्री खट्टर और देश में मोदी जी और अमित शाह जी के नेतृत्व में देश बदल रहा है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Politics

Post A Comment:

0 comments: