Followers

छोले भटूरे पर कांग्रेसी नेता विकास चौधरी बोले, उपवास से पहले खाने पर हायतौबा क्यों

vikkas-chaudhary-reaction-on-congress-leader-eating-chhole-bhatoore

फरीदाबाद, 9 अप्रैल: देश में आज उपवास करने का एक नया तरीका सामने आया है. जिसमें राहुल गाँधी के नेतृत्व में दलितों के खिलाफ हो रहे उत्पीडन के लिए भाजपा के खिलाफ राजघाट पर आज दो घंटे उपवास रखने का कार्यक्रम था. 

आपको बता दें कि इस उपवास कार्यक्रम में पहुँचने से पहले कुछ वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की तस्वीरें वायरल हो रही जिसमें वो छोले भटूरे खाकर उपवास करने राजघाट पहुंचे.

कांग्रेस पार्टी के इस कलयुगी उपवास को देखते हुए भाजपा ने तंज कसना शुरू कर दिया, इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेसी नेता विकास चौधरी ने कहा उपवास से पहले कुछ खाते देखकर  इतनी हायतौबा क्यों मची है, उपवास के बीच में कुछ खाना पीना वर्जित होता है, उसके आगे या पीछे नहीं. जिन्हें उपवास शुरू होने से पहले कांग्रेसियों के खाने से समस्या है वो खा पीकर दलितों के लिए संघर्ष कर लें. जनता को उस बात से भी समस्या नहीं होगी. मगर कुछ करो तो सही।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: