फरीदाबाद, 9 अप्रैल: शहर के नेहरू ग्राउंड इलाके में स्थित डोमिनोज़ पिज़्ज़ा के रेस्टोरेंट में सुबह भयंकर आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि पूरा रेस्टोरेंट जलकर ख़ाक हो गया, हालाँकि आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया तब तक पूरी तरह से पिज़्ज़ा रेस्ट्रोरेंट जलकर राख हो चुका था। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के मुताबिक मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि रेस्टोरेंट से पहले इसमें धुँआ उठना शुरू हुआ जब उन्होंने यहाँ आकर देखा तो रेस्टॉरेंट में आग लग चुकी थी. हादसे के वक्त रेस्टोरेंट का कोई भी कर्मी नहीं आया था. आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन कर आग की सूचना दी.
Post A Comment:
0 comments: