फरीदाबाद, 22 अप्रैल: तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर आज सेक्टर-17 स्थित अपने कार्यालय पर तिगांव क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे इस दौरान नागर ने सत्ताधारी भाजपा पर जोरदार हमला बोला.
नागर ने कहा भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ने के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली कांग्रेस की ‘जनाक्रोश रैली’ इतिहास की सबसे बड़ी रैली साबित होगी क्योंकि भाजपा सरकार के चार वर्षाे के शासनकाल के दौरान जनता को केवल ‘अच्छे दिनों’ की सौगात के रुप में झूठे वायदे, भ्रष्टाचार, असुरक्षित माहौल, महंगाई और बेरोजगारी ही मिली है. जिससे जनता में अब भाजपा सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त होने लगा है और इस रैली में शामिल होने वाले लाखों लोग कांग्रेस के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की विचारधारा से प्रभावित होकर आगामी चुनावों में भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ने के लिए हुंकार भरेंगे।
उन्होंने कहा कि ‘जनाक्रोश रैली’ की सफलता के बाद देश व प्रदेश में भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरु होगी, जो भाजपा को सत्ता बेदखल करके ही खत्म होगी।
Post A Comment:
0 comments: