फरीदाबाद: अच्छे पुलिस अफसरों और पुलिसकर्मियों को जनता पसंद करती है और उनका स्वागत करके उनका हौसला भी बढाती है.
आज सेक्टर-55 चौकी के इंचार्ज सत्य प्रकाश का पंकज अरोड़ा (RSO) और उनकी टीम के अन्य साथियों ने स्वागत किया.
पंकज अरोड़ा ने बताया कि चौकी में FIR लिखवाने आने वाली जनता के साथ पुलिस अफसर सत्य प्रकाश अच्छा व्यवहार करते हैं और उनकी फ़रियाद सुनते हैं. पुलिस विभाग में ऐसे ही अच्छे अफसरों की जरूरत है.
इस मौके पर उनके साथ ऋषिपाल, बलविंदर सिंह, समीर, सुनील गुलाटी, लेखराज वर्मा, पाजी, मोहित खन्ना और अन्य लोग मौजूद थे.
Post A Comment:
0 comments: