Followers

मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पलवल में 4 करोड़ 50 लाख रुपये के विकास कार्यों का किया शुभारंभ

minister-kp-gurjar-more-than-4-crore-development-work-in-palwal

फरीदाबाद, 21 अप्रैल: केन्द्रीय राज्यमंत्री और फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर और मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने आज जिला पलवल में लगभग 4 करोड़ 50 लाख रुपये के विकास कार्यों के शुभारंभ किया. 

मंत्री गुर्जर और मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला के विकास कार्यों का विवरण

  •  40.29 लाख रुपये की लागत से नागल ब्राह्मण से बामनीखेडा तक सडक़ की मरम्मत का काम
  • रसूलपुर में 84.41 लाख रुपये की लागत से रसूलपुर से नागल ब्राह्मण तक सडक़ की मरम्मत और निर्माण कार्य
  • अमरौली में 76 लाख रुपये की लागत से अमरौली से अमरौली नहर तक की नई सडक़
  • इलाहाबाद में 49 लाख रुपये की लागत से इलाहाबाद से भवाना तक नई सडक़
  • इलाहाबाद में 49 लाख रुपये की लागत से इलाहाबाद से भवाना तक नई सडक़
  • कुशक में 148.92 लाख रुपये की लागत से कुशक से जटौली तक सडक़ के सुधारीकरण कार्य का शुभारंभ
गुर्जर ने कहा कि यह कार्य आगामी छह महीनों में पूरे कर दिए जाएंगे।

इस अवसर पर हरियाणा श्रम विभाग के वाइस चेयरमैन हरी प्रकाश गौतम, मार्किट कमेटी के चेयरमैन रणबीर सिंह मनोज, जिला परिषद के वाइस चेयरमैन संतराम बैसला, पलवल निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, रामी सरपंच, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के कार्यकारी अभियंता रमेश देशवाल, लोक निर्माण विभाग के उपमण्डल अधिकरी मुखराम,खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी अभिमन्यु गोयत मुख्य रूप से उपस्थित थे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Palwal

Politics

Post A Comment:

0 comments: