Followers

फरीदाबाद में सपना चौधरी ने मचाई ग़दर, माहौल खराब होता देख हाथ खींचकर ले गयीं सपना की मम्मी

sapna-choudhary-faridabad-live-dance-programme-out-of-control

फरीदाबाद: सपना चौधरी फरीदाबाद में पहली बार आयी थीं इसलिए उनके फैन्स आज उन्हें देखने के लिए ज्यादा ही पागल हो गए, इसका नतीजा यह हुआ कि सपना चौधरी चार गानों पर भी डांस नहीं कर पायीं, सिर्फ तीन गानों में उनके फैन्स में इतनी दीवानगी छा गयी कि भगदड़ मचने की नौबत आ गयी. माहौल खराब होते देखकर सपना की मम्मी ने उनका हाथ पकड़ा और उन्हें अपने साथ लेकर चलीं गयीं. सपना चौधरी के फैन्स की इक्षाएं अधूरी रह गयीं, लोग ठगे से रह गए क्योंकि लोगों को सपना चौधरी और उनकी मम्मी से ऐसी उम्मीद नहीं थी.

यहाँ पर फरीदाबाद का पुलिस प्रशासन भी फेल दिखा. पीछे से लोग आगे आकर खड़े हो गए लेकिन शुरुआत में पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश नहीं की, देखते ही देखते पीछे से सभी लोग आगे आ गए, VIP सीट खरीदकर बैठे लोगों को शो दिखना बंद हो गया तो मजबूरन सभी लोग खड़े होते गए, उसके बाद लोग अपनी कुर्सियों पर खड़े हो गए, उसके बाद कुर्सी के सर पर लोग खड़े होने लगे. लोग ज्यादा ही उत्साहित हो गए तो पुलिस ने आगे से लोगों को हटाना चाहा लेकिन ऐसा करने पर भगदड़ मचने लगी.

सिर्फ चार गानों के बाद ऐसा माहौल खराब हुआ कि पुलिस प्रशासन के हाथ पाँव फूल गए, लोग पीछे जाने को तैयार नहीं थे, सपना की मम्मी को लगा कि अब लोग आगे बढ़ते जा रहे हैं और पीछे जाने का नाम नहीं ले रहे हैं, कुछ लोग स्टेज पर भी चढ़ने लगे. इसके बाद सपना का मम्मी उन्हें जबरदस्ती खींच कर स्टेज से ले गयीं और शो ख़त्म हो गया.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Entertainment

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: